आज से हाईकोर्ट में लागू हुआ नया रोस्टर, तीन डिवीजन और 15 सिंगल बेंच में होगी सुनवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 3 जुलाई से नया रोस्टर लागू होगा। चीफ जस्टिस ने नये रोस्टर को मंजूरी दे दी है। 3 जुलाई से जारी नये रोस्टर में तीन डबल बेंच होंगे। पहला डिवीजन बैंच चीफ जस्टिस और जस्टिस रजनी दुबे का होगा, जबकि दूसरा डिवीजन बेंच जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस संजय अग्रवाल का होगा, वहीं तीसरा डिवीजन बेंच जस्टिस संजय के अग्रवाल और जस्टिस राधाकृष्ण अग्रवाल का होगा। इनके अलावा 15 सिंगल बेंच होंगे।