भूपेश कैबिनेट की बैठक 6 को, इस मुद्दे पर फैसला कर सकती है सरकार…

BHUPESH CAB

रायपुर। 6 जुलाई को भूपेश कैबिनेट की बैठक होने वाली है। मॉनसून सत्र के पहले होने जा रही इस बैठक में कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।

गौरतलब है कि प्रदेश में संविदा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गई है, जिसके चलते आम आवाम को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का कहना है कि, फिलहाल सभी विभागों की जानकारी मंगाई गई है। सभी से चर्चा के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकेगा।

कैबिनेट की इस बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सरकार घोषणा कर सकती है। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने कई घोषणाएं की थीं, मगर इनमें से कुछ को पूरा किया जाना अभी बाकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 500 रूपये में LPG सिलेंडर दिए जाने की योजना पर भी विचार किया जा सकता है। हालांकि इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि आगामी चुनाव के घोषणापत्र के लिए भी कुछ चीजें बचाकर रखी जाएंगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews