चार बच्चों की मां को पबजी खेलते-खेलते, सरहद पार हुआ इश्क

पबजी खेलते-खेलते हुआ प्यार
उत्तर प्रदेश। ग्रेटर नोएडा की घटना है, जिसमें भारत के रहने वाले एक युवक को पाकिस्तानी मूल की महिला सीमा हैदर से प्यार हो गया जो चार बच्चों की माँ है , प्यार परवान चढ़ा, तो वहां उससे मिलने नेपाल के रास्ते से वह नोएडा पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक, रबूपुरा कस्बे के रहने वाला सचिन एक किराने की दुकान पर काम करता है, पबजी खेलने का शौकीन था। खेल के दौरान पाकिस्तान महिला से सीमा हैदर के संपर्क में आया और दोनों के बीच चैट शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे, प्यार का परवान महिला पर इस कदर चढ़ा कि वो सचिन के लिए पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा आ पहुंची।
सीमा हैदर भारत पहुंची और सीधे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके में अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई। सचिन ने रबूपुरा इलाके में ही अंबेडकर गांव में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं पर सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ रहने लगी थी। कुछ दिनों के बाद सचिन सीमा को अपने घर ले आया था। सीमा हैदर के पाकिस्तानी होने को लेकर आसपास के इलाके में सुगबुगाहट शुरू हो गई थी लोगों को इस बात पर लोगों को शक हो रहा था कि एक महिला अपने चार बच्चों को लेकर इतने कम उम्र के युवक के साथ क्यों रह रही है। आसपास के लोगों ने सचिन से महिला के बारे में पूछताछ शुरू कर दी थी। जिसकी जानकारी पुलिस को भी मिली। इसके बाद पुलिस के बचने के लिए सचिन सीमा हैदर को लेकर अंबेडकर नगर के कमरे से निकल गया और बल्लभगढ़ की तरफ से भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि इस बीच पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस ने सीमा हैदर को जेल दिया है, वहीं बच्चों को भी सीमा के साथ जेल में रखने का आदेश दिया गया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रबूपुरा में एक पाकिस्तानी महिला 4 बच्चों के साथ घूम रही है। इस पर पुलिस एक टीम गठित की गई। इसके बाद लोकल इंटेलिजेस, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और बीट पुलिसिंग की मदद से थाना रबूपुरा पुलिस ने महिला को ट्रेस कर लिया है। एडीसीपी ने बताया कि उसका नाम सीमा गुलाम हैदर है, जो पबजी के जरिए रबूपुरा निवासी नेत्रपाल के बेटे सचिन के संपर्क में आई थी उसके साथ रहने के लिए नेपाल के जरिए भारत पहुंची थी। इस मामले में विस्तृत जानकारी पुलिस जुटा रही है।