Tue. Jun 17th, 2025

इंसान बना खून पीने वाला दरिंदा! दोस्त का गला काट पीने लगा खून

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर से एक बेहद विचलित कर देने वाला मामला सामने आया। जहां गांव में एक शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पहले अपने दोस्त का गला चीर दिया और फिर उसका खून पीने लगा। इस पूरे मामले को दूसरे साथी दोस्त ने अपने मोबाइल फोन में रिकाॅर्ड किया। वीडियो सोशल मिडिया में डलते ही वायरल होने लगा।

पत्नी का दोस्त के साथ था अवैध संबंध
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चिंतामणि इलाके के बटलाहल्ली गांव में रहने वाले विजय के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, विजय की पत्नी का उसके दोस्त मारेश के साथ अवैध संबंध था जिसके चलते विजय ने मारेश के मर्डर का प्लान बनाया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया। प्लान के तहत बीती 19 जून को विजय अपने दोस्त जॉन के साथ मिलकर किसी बहाने से मारेश को पहले जंगल में ले गया फिर उसने मारेश का गला काट दिया और उसका खून पीया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस खौफनाक हरकत को जॉन ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जंगल से किसी तरह घायल मारेशा को किसी ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के बाद उसकी जान बच गई। फिलहाल पीड़ित की हालत ठीक है और वह छुट्टी लेकर घर भी लौट आया है। हालांकि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।

About The Author