पहलवानों ने सड़क आंदोलन किया खत्म, अब कोर्ट में लड़ी जायगी जंग

Wrestlers Protest

सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया है। प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा है कि वे अब सड़कों पर नहीं, कोर्ट में लड़ेंगे। सांसद बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों ने ट्वीट के जरिए बयान जारी किया है। तीनों प्रदर्शनकारी पहलवान साक्षी, विनेश और बजरंग पुनिया ने कहा है कि पहलवानों ने अपनी तरफ से आरोप पत्र दायर करने का वादा पूरा किया है।

सड़क पर नहीं अदालत में लड़ी जाएगी लड़ाई –
पहलवान साक्षी मलिक ने ट्वीट किया-सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता। लेकिन यह लड़ाई अब सड़क पर नहीं अदालत में लड़ी जाएगी। पहलवान अब 11 जुलाई के चुनाव को लेकर सरकार द्वारा किए गए वादे के पूरा होने का इंतजार करेंगे। उसके बाद आपसे विचार-विमर्श करने के बाद अदालत का रुख करने का फैसला लेंगे। यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है आखरी दम तक न्याय को लेकर संघर्ष करते रहेंगे।

5 महीने जारी रहा प्रदर्शन
देश के नामी पहलवानों ने बीते पांच महीनों से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारी पहलवान बृजभूषण से इस्तीफे की मांग करते हुए हुए गिरफ्तारी की भी मांग की थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की। हालांकि बाद में नाबालिग पहलवान ने एफआईआर में लगाए गए अपने आरोपों को वापस ले लिया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews