Sat. Apr 26th, 2025

उड़ीसा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, कई अधिकारियो का किया गया तबादला

odisha train accident

odisha train accident

ओडिशा के बालेश्वर जिले में बाहानगा बाजार स्टेशन पर एक घातक ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के कुछ सप्ताह बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के शीर्ष अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया, जिनमें संचालन, सुरक्षा और सिग्नलिंग के लिए जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि 2 जून की शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 900 से अधिक यात्री इस घटना में घायल हुए थे। इस मामले में अभी सीबीआई की जांच जारी है। इसी कड़ी में बीते दिनों सीबीआई की टीम सोरो सेक्शन के सिग्नल इंजीनियर आमिर खान से पूछताछ करने पहुंची थी।

इंटरलॉकिंग से हुई थी छेड़छाड़
इस मामले की शुरुआती जांच में ये पाया गया कि इंटर लॉकिंग में छेड़छाड़ की वजह से ये भयंकर हादसा हुआ। जिसके बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। वहीं साउथ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से आधिकारिक जानकारी दी गई थी कि आमिर खान फरार नहीं हैं। वह सीबीआई को जांच में सहयोग कर रहे हैं। सीबीआई उन्हें जहां बुला रही है वह वहां जा रहे हैं। बता दें कि आमिर खान सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनके अधीन सेक्शनों में सोरों, मारकोना, रानीताल और भद्रक रेलवे स्टेशन आते हैं। जिस वक्त ट्रेन हादसा हुआ था उस समय बहानागा रेलवे स्टेशन के सेक्शन का एडिशनल चार्ज आमिर खान के पास था।

रेलवे ने इसे रूटीन ट्रांसफर बताया
हालांकि, रेलवे ने कहा कि यह एक रूटीन ट्रांसफर है। फिर भी इस कदम को ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना के परिणाम के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें 292 लोगों की जान चली गई। यह त्रासदी देश में तीन दशकों में सबसे भीषण रेल दुर्घटना थी।

About The Author