IAS, IPS अफसर 48 घंटे हिरासत में तो होंगे सीधे निलंबित, जानिए नया नियम

IAS, IPS ,IFS

IAS, IPS ,IFS

अब किसी भी IAS, IPS और IFS अफसरों के निलंबन के लिए केंद्रीय लोक कार्मिक, गृह और वन विभाग की अनुमति या पुष्टि की जरूरत नहीं होगी। यदि ये अफसर 48 घंटे तक पुलिस की कस्टडी या हिरासत में रहते हैं तो राज्य सरकारें सीधे निलंबित करने अधिकृत हैं। चाहे वह आपराधिक या अन्य मामलों में वह अधिकारी 48 घंटे या अधिक समय तक पुलिस के कब्जे में रखा गया हो। (cg news today) इस संबंध में DOPT ने कई राज्यों से आई क्वेरी को लेकर यह स्पष्टीकरण आदेश जारी किया है। मुख्य सचिवों को भेजे आदेश में केंद्र ने कहा है कि अखिल भारतीय सेवा नियम अनुशासन/अपील 1969 के तहत अब तक पुष्टि अनिवार्य था, लेकिन अब नहीं।

आईएएस एसोसिएशन में अलंग वाइस चेयरमैन, बंसल कल्चरल सेक्रेटरीआईएएस एसोसिएशन में कुछ नए अफसरों को शामिल किया गया है। (cg hindi news) हालांकि, प्रेसिडेंट मनोज पिंगुआ और सिकरेट्री आर प्रसन्ना अपने पद पर बने रहेंगे। कुछ अधिकारी रिटायर हुए हैं। उनकी जगह पर नए अफसरों को एसोसिएशन में शामिल किया गया है। इनमें पहला नाम बिलासपुर कमिश्नर से हाल ही में रायपुर कमिश्नर बनें डॉ. संजय अलंग का है। (chhattisgarh news) अलंग को वाइस चेयरमैन बनाया गया है।

इसी तरह बसव राजू को ज्वाइंट सेक्रेटरी, रजत बंसल को कल्चरल सेक्रेटरी और नम्रता गांधी को एक्जीक्यूटिव मेम्बर बनाया गया है। (chhattisgarh hindi news) इस तरह से आईएएस एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में मनोज कुमार पिंगुआ अध्यक्ष, डॉ संजय अलंग वाइस चेयरमैन, आर प्रसन्ना सिकरेट्री, तंबोली अय्याज फकीरचंद, बसवराज एस ज्वाइंट सिकरेट्री, श्रद्धा वर्मा ट्रेजरर, अभिजीत सिंह को-ट्रेजरर, रजत बंसल कल्चरल सेक्रेटरी,(CG news in hindi) केसी देव सेनापति स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, अंकित आनंद, कार्तिकेय गोयल, नम्रता गांधी और पदमिनी भोई एक्जीक्यूटिव मेम्बर बनाए गए हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews