Sun. Jun 22nd, 2025

झाड़खंड न्यूज़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 504 छात्र-छात्राओं को दिए नियुक्ति पत्र, सेवा कैफे का भी किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नर्सिंग एवं आईटीआई कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 504 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया। प्रेक्षा फाउंडेशन की ओर से संचालित संस्थान के छात्राओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर मुख्यमंत्री आईटीआई कौशल कॉलेज के अंतर्गत कुलीनरी विभाग की छात्राओं के द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन किया। नियुक्ति पत्र देने से पहले उन्होंने संस्थान का भ्रमण भी किया। प्रेक्षा फाउंडेशन की ओर से राज्य के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कौशल कॉलेज और एक आईटीआई कौशल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।

छात्रों को अपने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी के लिए सरकार उनकी आजीविका सुरक्षित करने में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कमजोर वर्गों के छात्रों को आगे लाने का प्रयास कर रही है।

कॉलेज के दौरे के दौरान, झारखंड के मुख्ममंत्री ने समान नागरिक संहिता पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री को रोजगार देने और महंगाई पर लगाम कसनी चाहिए।

युवकों को भी मिलेगा नर्सिंग प्रशिक्षण –
सीएम ने कहा कि नर्सिंग सेवा का क्षेत्र है। इससे केवल छात्राएं ही नहीं छात्र भी जुड़ सकते हैं। हमारी कोशिश है कि जल्द ही युवकों को भी इससे जोड़ा जाएगा। मौके पर कहा कि हमने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को अपने साथ जोड़ा है। उनके सहयोग से भव्य मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। हमने टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया है। मैं तो प्रेक्षा फाउंडेशन के लोगों से कहूंगा कि अपनी छात्राओं का रिपोर्ट इन जगहों पर भेजें ताकि स्थानीय लड़कियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। झारखंड पहला ऐसा राज्य है, जो उचित और त्वरित इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा दे रही है। सीएम ने कहा कि हम ट्रेनिंग भी दिला रहे हैं और रोजगार की शर्तों के साथ संस्थाओं को भी ला रहे हैं। आपको भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा।

About The Author