Tue. Jun 17th, 2025

Rajasthan News: राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, RPSC ने जारी की 481 पदों पर भर्ती अधिसूचना

Rajasthan RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के तहत राज्य सेवाओं के 424 एवं अधीनस्थ सेवाओं के 481 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता, सेवावार पदों की संख्या, वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इक्छुक उमीदवार वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन डाल सकते है।

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए परीक्षा का आयोजन माह सितंबर अथवा अक्टूबर 2023 में किया जाना संभावित है। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।

पात्रता मापदंड –
आवेदकों को एक जनवरी, 2024 को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट उपलब्ध है। उम्मीदवारों के पास भारत में केंद्रीय या राज्य विधानमंडल के एक अधिनियम द्वारा निगमित किसी भी विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के आवेदकों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। अधिसूचना में अधिक जानकारी दी गई है।

अन्य सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट पर उप्लब्ध सामान्य दिशा-निर्देश तथा संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लें। किसी भी प्रकार के मार्गनिर्देशन, सूचना तथा स्पष्टीकरण के लिए आयोग के स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जा सकता है।

About The Author