Jammu and Kashmir : सेना ने 2 आतंकियों को किया ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना का आतंकवाद के खिलाफ अभियान जारी है।( Jammu and Kashmir )भारतीय जवान दुश्मनों का मुंह तोड़ जवाब दे रही है। एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LOC) पर एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश सामने आई है। सुरक्षाबलों ने 17 जुलाई की रात पुंछ में कश्मीर की पुलिस के साथ मिलकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुंछ में सेना और पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया और इसमें दो घुसपैठियों को मार गिराया है। पुंछ सेक्टर में तलाशी अभियान जारी है।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम
अधिकारियों के अनुसार, पुंछ जिले में एलओसी पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया। संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद पुंछ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।
कश्मीर यूनिवर्सिटी के PRO समेत तीन बर्खास्त
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियों के मददगारों पर एक्शन हुआ है। कश्मीर यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) फहीम असलम, एक कांस्टेबल समेत तीन लोग बर्खास्त किए गए हैं। इन पर ISI के लिए भी काम करने का आरोप है। सरकार ने संविधान की धारा 311 (2) (C) के तहत इन तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। जांच में पाया गया कि ‘वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तथा आतंकवादी संगठनों की तरफ से काम कर रहे थे। इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।