विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज, कांग्रेस का एलान- विपक्षी पार्टी के नेता आज साथ करेंगे डिनर, सोनिया बंगलौर के लिए हुईं रवाना

बेंगलुरु। विपक्षी एकता की दूसरी बैठक सोमवार और मंगलवार को बेंगलुरु में होने जा रही है। विपक्ष के लिए 17-18 जुलाई की ये तारीख काफी अहम है। बेंगलुरु में इन दोनों तारीखों में विपक्षी दल एक बार फिर जुट रहे हैं। इस बैठक के लिए एजेंडा और मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दिशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके।
बैठक पर सबकी निगाहें
इस बैठक पर सबकी निगाहें इसलिए भी हैं, क्योंकि पहली और दूसरी बैठक की इस तारीख के बीच में महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा बदलाव हो चुका है। शरद पवार जो कि अब तक विपक्षी एकता में एक बड़े नेता के नजरिए से देखे जा रहे थे वह पारिवारिक टूट के साथ पार्टी बचाने की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं। हालांकि वह बेंगलुरु में आयोजित हो रही इस बैठक के डिनर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष एकता पर जोर दिया जा रहा है। बीजेपी को टक्कर देने के लिए सभी कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, जेडीयू, आरजेडी जैसे बड़े दलों के साथ मिलकर रणनीति बना रहे हैं।
आज हो रहा है रात्रिभोज
अब तक की जो खास जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक विपक्ष के नेताओं की बैठक 6-8 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। यह एक औपचारिक बैठक होगी और इसके बाद 8 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा सभी विपक्षी दलों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। 18 जुलाई को सभी बैठकें सुबह 11 बजे शुरू होंगी और शाम 4 बजे तक चलेंगी। कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी, और केसी वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद रहेंगे।
सीएम कर रहे बैठक की मेजबानी
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने विपक्ष की बैठक से पहले कहा कि देश की सभी विपक्षी पार्टी आज एक साथ एक नई शुरुआत के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुई हैं। यह देश के कल को बनाने के क्रम में एक और क़दम है। मैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री इस बैठक की मेजबानी करेंगे। आप सबका यहां आने के लिए बेहद शुक्रिया। यहां पहुँच रहे नेताओं का भावभीना स्वागत किया जा रहा है।
#WATCH | Tamil Nadu CM-DMK chief MK Stalin and party MP TR Baalu arrive in Bengaluru for the joint Opposition meeting.
(Video: MK Stalin official) pic.twitter.com/y8OhZDnYQ5
— ANI (@ANI) July 17, 2023
सोनिया राहुल के साथ बंगलुरु रवाना
विपक्ष की इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी राहुल के साथ रावण हो गईं हैं।
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and Rahul Gandhi leave for #OppositionMeeting in Bengaluru pic.twitter.com/p3522lZj0c
— ANI (@ANI) July 17, 2023
राउत ने कहा – तानाशाही के खिलाफ है विपक्ष की यह बैठक
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा है कि यह बैठक विपक्ष की बैठक नहीं बल्कि इस देश में जो तानाशाही चल रही है उसके खिलाफ जो लोग देश को आगे लेकर जाना चाहते हैं ऐसे प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक है। बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा, जो फ्रंट बनेगा उसका नाम क्या होगा उस पर चर्चा होगी। पवार साहब आज नहीं आएंगे लेकिन कल सुबह वे बैठक में शामिल होंगे।
बैठक के लिए ये है एजेंडा
1. 2024 के आम चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए जरूरी कम्यूनिकेशन पॉइंट्स तैयार करने के लिए एक सबकमेटी स्थापित करना
2. पार्टियों के सम्मेलनों, रैलियों और दो दलों के बीच विरोधाभासों को दूर करने के लिए एक सबकमेटी बनाना
3. राज्य के आधार पर सीट साझा करने के मामले पर चर्चा करना
4. ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करना और चुनाव आयोग के लिए सुधार सुझाव देना
5. गठबंधन के लिए एक नाम सुझाव देना
6. प्रस्तावित गठबंधन के लिए एक सामान्य सचिवालय की स्थापना करना
विपक्षी बैठक का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
– 17 जुलाई 2023
6.00 बजे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण
6.10 बजे मसौदा एजेंडा पर संक्षेप में चर्चा
7.00 बजे 18 जुलाई 2023 की बैठक के लिए एजेंडे को स्वीकृति देना
7.30 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोजन
– 18 जुलाई 2023
11.00 बजे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा एजेंडा का परिचय
11.10 बजे एजेंडा पर चर्चा
1.00 बजे दोपहर का खाना
2.30 बजे उप-समूह और सचिवालय का गठन
3.30 बजे बैठक समाप्ति
4.00 बजे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
बैठक में शामिल हो रहे हैं इन राजनीतिक दलों के नेता
1. कांग्रेस: सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल
2.टीएमसी: ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी
3.सीपीआई: डी राजा
4.सीपीआईएम: सीताराम येचुरी
5.एनसीपी: शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड़, सुप्रिया सुले
6.जदयू: नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा
7.डीएमके: एमके स्टालिन, टी.आर बालू
8.आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल
9.झारखंड मुक्ति मोर्चा: हेमंत सोरेन
10. शिवसेना (UBT): उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत
11. आरजेडी: लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, संजय यादव
12. समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, लाल जी वर्मा, राम अचल राजभर, आशीष यादव
13. जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला
14. पीडीपी: महबूबा मुफ्ती
15. सीपीआई (ML): दीपांकर भट्टाचार्य
16. आरएलडी: जयंत सिंह चौधरी
17. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग: केएम कादर मोहिदीन और पीके कुणाली कुट्टी
18. केरल कांग्रेस (M): जोश के मणि
19. एमडीएमके: थिरु वाइको, जी रेणुगादेवी
20. वीसीके: थिरु थिरुमावालवन, रवि कुमार
21. आरएसपी: एनके प्रेमचंद्रन
22. केरला कांग्रेस: पीजे जोसेफ, फ्रांसेस जॉर्ज के
23. केएमडीके: थिरु ई.आर ईस्वरम, एकेपी चिनराज
24. एआईएफबी: जी देवराजन
विपक्षी एकता के पोस्टरों से पटा बेंगलुरु
विपक्ष की दूसरी संयुक्त बैठक के कार्यक्रम स्थल पर AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत विपक्षी नेताओं के पोस्टर लगाए गए।
#WATCH | The second join opposition meeting to begin in Bengaluru, Karnataka today. Posters of Opposition leaders, including AAP's national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal, put up at the venue. pic.twitter.com/Vb0PWiRcCf
— ANI (@ANI) July 17, 2023