Thread को इतने करोड़ो लोगों ने किया डाउनलोड, Twitter को मिला तगड़ा झटका

Threads Vs Twitter: मेटा ऐप ने आते ही अपना जादू चला दिया है। थ्रेड्स ऐप पर जाने वालों की संख्या बढ़ रही है तो ट्विटर पर एक्टिव रहने वालों की संख्या घट रही है। जुकरबर्ग के Thread को एलन मस्क का तगड़ा कॉम्पटिटर माना जा रहा है।
जुकरबर्ग ने दी 100 मिलियन साइन अप्स की जानकारी
हाल ही में मेटा का threads app launch हुआ। लॉन्चिंग के साथ ही सुर्खियों में है। कुछ अपनी खामियों और कुछ खूबियों की वजह से। सिक्योरिटी कंसर्स कुछ लोग उठा रहे हैं तो कुछ इसकी जबरदस्त स्पीड को एसेट बता रहे हैं। खैर इस सबका असर मुख्य प्रतिद्वंदी ट्विटर पर दिखने लगा है। ऐप स्टोर पर फिलहाल थ्रेड्स ऐप टॉप फ्री ऐप है और शायद ये भी एक अहम वजह है कि ट्विटर की ट्रैफिक प्रभावित हो गई है।
यूजर्स 10 करोड़ के पार
ऑनलाइन थ्रेड्स ट्रैकर ऐप के मुताबिक 11 जुलाई तक यूजर्स की संख्या 104 मिलियन है यानि 10.4 करोड़। मतलब सीधा 10 करोड़ के पार। मेटा (meta) ने पिछले हफ्ते 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Threads App लॉन्च किया था। लॉन्च केसिर्फ दो घंटों में 20 लाख साइन-अप को पार कर लिया था। तो वहीं सात घंटे में 1 करोड़ यूजर्स और सिर्फ 12 घंटों में 3 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया गया था। जुकरबर्ग ने भी एक नोट के साथ थ्रेड्स की खुशी साझा की।
ट्विटर को झटका
आईटी सर्विस मैनेजमेंट कंपनी क्लाउडफ्लेयर के सीईओ मैथ्यू प्रिंस ने रविवार को एक ग्राफ ट्वीट किया था। वो चर्चा में है। इसमें जनवरी से अब तक ट्विटर की घटती डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) रैंकिंग को दिखाया गया था। आगे बताया गया कि डोमेन रैंकिंग में ट्विटर 32वें से पांच पायदान नीचे गिर 37वें पर पहुंच गया है। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने पिछले हफ्ते स्पष्ट किया था कि मेटा ट्विटर को रिप्लेस नहीं करना चाहता है, बल्कि इंस्टाग्राम पर उन कम्यूनिटी के लिए एक पब्लिक प्लेटफॉर्म बनाना चाहता है, जिन्होंने वास्तव में ट्विटर (Twitter) को कभी नहीं अपनाया।
थ्रेड्स में ऐसा क्या?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक थ्रेड्स के लिए रास्ता जोखिम भरा नहीं है। इसके पास पहले से ही इंस्टाग्राम के यूजर्स हैं जिनकी संख्या करोड़ों में है। थ्रेड्स को फिलहाल एपल मोबाइल पर और एंड्रायड प्लेटफॉर्म्स पर एक्सेस किया जा सकता है। फिलहाल ये 100 देशों में कुल 30 भाषाओं में उपलब्ध है। खामियां भी कम नहीं हैं। इसका वेब वर्जन नहीं है, डीएम यानि डायरेक्ट मैसेज की सुविधा भी नहीं है तो पोस्ट एडिट करने की सुविधा भी नहीं है। इसके अलावा इसमें यूजर से जुड़ी कई पर्सनल जानकारियां जुटाई जा रही हैं जो कइयों को पसंद नहीं आ रही।