Tue. Jun 17th, 2025

BUS ACCIDENT: जयपुर से इंदौर जा रही बस बेकाबू होकर खाई में गिरी, मच गई चीख पुकार

BUS ACCIDENT: जयपुर से इंदौर जा रही निजी ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 45 यात्री सवार थे। हादसा सोमवार रात को नेशनल हाईवे 52 पर अबली (BUS ACCIDENT) मिणी महल के पास हुआ। सूचना पर मोड़क थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा व हाईवे पैट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस व अन्य राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद बस से यात्रियों को बाहर निकाला।(जयपुर से इंदौर ACCIDENT)

थानाधिकारी मीणा ने बताया दरा अभ्यारण्य में अबली मिणी महल की ढलान पर आ रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई थी। दुर्घटना में किसी के गम्भीर चोट नही आई है । मामूली घायल चालक, खलासी व एक महिला यात्री को एम्बुलेंस से कोटा रेफर किया है। बाकी यात्री अन्य साधनों से अपने गंतव्य की और रवाना हो गए।

यात्रियों में मची चीख पुकार
दुर्घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग दल मौके पर पहुँचा और अन्य वाहन चालकों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला ।

दुर्घटना जॉन बना अभ्यारण्य
नेशनल हाईवे 52 पर मुकन्दरा हिल्स टाईगर रिजर्व का सात किलोमीटर का हिस्सा दुर्घटना जोन बना हुआ है। हाईवे पर गति अवरोधक नही होने से यहां पर तेज गति से वाहन गुजरते है जिसके कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा अभ्यारण्य क्षेत्र में हादसों को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है ।

About The Author