‘Jawan’ का प्रीव्‍यू वीडियो में कई सीन हैं कॉपी पेस्ट, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Jawan : शाहरुख खान की फिल्म जवान का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म में हमेशा रोमांस में डूबने वाले शाहरुख काफी अलग रोल में नजर आए हैं। जवान का प्रीव्‍यू वीडियो (Jawan Preview Video) सोमवार को रिलीज हुआ। 2 मिनट 12 सेकेंड के इस वीडियो में हमें शाहरुख खान के कई लुक देखने को मिले, लेकिन इसमें कई ऐसे दूसरे सीन भी नजर आए जो दूसरी फिल्म से कॉपी किए हुए थे। फैंस एटली की चोरी पकड़ लिए हैं और उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं।

jawannn

सोशल मीडिया में Jawan के प्रीव्‍यू वीडियो की जबरदस्त चर्चा है और यह चर्चा चुराए गए सीन की अधिक हो रही है। पल भर में व्यूवर्स ने ऐसे कई सीन गिना दिए हैं, जो पहले भी दूसरी फिल्मों में देखने को मिले हैं। प्रीव्‍यू वीडियो में कम से कम 6 ऐसी झलकियां भी दिखी हैं, जो ‘बाहुबली’ से लेकर मार्वल की वेब सीरीज ‘मून लाइट’ से हूबहू मेल खाती हैं। यही नहीं, वीडियो में आख‍िर में मेट्रो ट्रेन के अंदर शाहरुख का बिना बालों वाला लुक भी आम जनता को रजनीकांत की फिल्‍म से चुराया हुआ लग रहा है। वीडियो को देखने के बाद फैंस भड़ास निकाल रहे हैं। लोग इटली की इस हरकत से बेहद नाराज हैं यह पहली दफा नहीं है की उन्होंने ऐसे कॉपी की और सीन को अपनी फिल्मों में क्रिएट किए हों।

 

jan

प्रीव्‍यू वीडियो में एक बच्‍चे को बिल्‍कुल ‘बाहुबली’ वाले अंदाज में हाथों में उठाते हुए दिखाया गया है। जबकि शाहरुख के आधे चेहरे पर मास्‍क वाले लुक को ‘अपरिचित’ फिल्‍म से कॉपी-पेस्‍ट बताया गया है। चेहरे पर पट्टी बांधे शाहरुख का लुक ‘डार्क मैन’ जैसा है। एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि अगर कॉपी-पेस्‍ट (Copy-paste) करना कला है, तो एटली इसके मास्‍टर हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews