CG VIDHANSABHA : कर्मचारियों के आंदोलन के मुद्दे पर बीजेपी का स्थगन प्रस्ताव, अनुमति नहीं मिलने पर किया हंगामा, रोकनी पड़ी सदन की कार्यवाही

रायपुर। राज्य के अनियमित, संविदा और दैनिक वेतन भोगी समेत अन्य कर्मचारियों के आंदोलन के मुद्दे को लेकर विधानसभा में बीजेपी ने काम रोको प्रस्ताव लाकर सदन में चर्चा की मांग की। मगर आसंदी पर मौजूद विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस मुद्दे पर बीजेपी विधायकों की बात सुनने के बाद स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद सदन में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

सदन में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 4 लाख आंदोलनरत कर्मचारियों की वजह से प्रदेश की पूरी व्यवस्था ठप्प हो गई है लेकिन सरकार इस मुद्दे पर कोई चर्चा या आंदोलनरत कर्मचारियों से संवाद को तैयार नहीं है। राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा पूरे प्रदेश में दैनिक वेतन भोगी, अनियमित सहित कई कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। शासन द्वारा कोई बात नहीं की जा रही, जिससे पूरे प्रदेश की जनता के काम रुके हुए हैं। 145 संगठन आंदोलन में है, इसलिए स्थगन में चर्चा करवाया जाए।

इस मौके पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार बनी तो मुख्यमंत्री का अभिनंदन कार्यक्रम रखा था। 2019 में उन्होंने कहा था इस बार किसानों का अगली बार कर्मचारियों का लेकिन 5 साल होने को है कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं हुई। मुख्यमंत्री ने सदन में विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि कर्मचारियों के लिए जो घोषणा हुई है उससे कर्मचारी संतुष्ट हैं और धन्यवाद देने विधानसभा आए हैं। इस बीच विधानसभा उपाध्यक्ष ने विपक्ष के स्थगन को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया की आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है, जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा हो जाएगी। उपाध्यक्ष द्वारा स्थगन अस्वीकार कर दिए जाने से बीजेपी विधायक दल उत्तेजित हो गए और सदन में हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दिया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews