कानूनी प्रक्रियाओं को और अधिक सुलभ बनाने की है जरुरत : चंद्रचूड़

CHANDRACHUD

श्रीनगर। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा है कि न्यायाधीश सहित कानून बिरादरी के सभी लोगों की नागरिकों के लिए कानूनी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ बनाने में भूमिका होती है।

सीजेआई ने यहां शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में 19वें विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक और सामाजिक बाधाओं के कारण प्राथमिकी दर्ज करना कठिन हो जाता है। नागरिकों को अक्सर न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष पेशेवरों, वकीलों और विधिक कार्यकर्ताओं की सहायता की आवश्यकता होती है।’’

CJI ने कहा, ‘‘आम नागरिकों, विशेषकर हाशिये पर रहने वाले समुदायों के लिए कानूनी प्रक्रिया को और अधिक सुलभ बनाने के वास्ते नागरिकों के लिए कानूनी प्रक्रिया को सरल बनाने में केवल न्यायाधीशों की नहीं, बल्कि हम सभी की भूमिका होती है।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews