Amarnath Yatra का प्‍लान कर रहे लोग सवाधान! 300 श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी, हर यात्री से लूटे 7-7 हजार

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को अमरनाथ के लिए पहला जत्था रवाना हुआ। 1 जुलाई को दूसरा जत्था भी रवाना हो चुका है। इस बीच करीब 300 यात्री ठगी का शिकार होकर जम्‍मू में फंसे हुए हैं। ये यात्री उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गाजियाबाद से जम्मू पहुंचे थे। इन लोगों का कहना है कि कुछ टूर ऑपरेटर्स ने अमरनाथ यात्रा के ऑनलाइन पैकेज के नाम पर इन यात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन का झांसा दिया है।

यात्रियों का कहना है कि हर यात्री से दस्तावेज के नाम पर 7000 रुपये ले लिए गए, लेकिन जब अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए यात्री जम्मू पहुंचे तो उनके दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद पता कि टूर ऑपरेटर्स ने जो दस्तावेज सौंपे थे वो सभी जाली थे। इस पूरी घटना के बाद ठगी का शिकार हुए यात्री सकते में हैं। दरअसल, ये सभी श्रद्धालु आरएफआइडी कार्ड लेने के लिए पंजीकरण केंद्रों में पहुंचे थे और श्राइन बोर्ड के पोर्टल पर इनका कोई डेटा नहीं मिला। जिसके बाद जम्मू और कठुआ प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के नेतृत्व में जिला सांबा की सतर्क ई-केवाईसी (E-KYC) टीम द्वारा सत्यापन करने पर पाया गया कि अधिकांश तीर्थयात्रियों के यात्रा परमिट के साथ छेड़छाड़ की गई थी। तीर्थयात्रियों और ड्राइवरों से आगे पूछताछ करने पर पता चला कि इन यात्रियों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से संचालित होने वाली विकास बस सेवा के एजेंट राहुल भारद्वाज से प्रति व्यक्ति 7000 रुपये के बदले परमिट मिला था।

इसको देखते हुए सांबा के जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक शर्मा और एसएसपी बेनाम तोश की देखरेख में प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया। इसके बाद सांबा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420/468 के तहत FIR दर्ज की गई।

जम्मू की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने क्‍या कहा
जम्मू की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने बताया कि तीर्थयात्रियों को केवल अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और उचित रजिस्ट्रेशन काउंटर से ही रजिस्टर कराना चाहिए। वहीं उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए वह पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन परमिट चेक करा लें।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews