भारत-वेस्टइंडीज क्रिकेट टेस्ट सीरीज आज से – भारत का पलड़ा रहेगा भारी

– श्रृंखला डोमिनिका में शुरू होगी
रायपुर। भारत-वेस्टइंडीज के मध्य क्रिकेट टेस्ट मैच की सीरीज आज 12 जुलाई से डोमिनिका में शुरू हो रही है। वेस्टइंडीज के अंदर खेली जाने वाली इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहने की संभावना है।
पिछले कुछ वर्षों से वेस्टइंडीज का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में प्रदर्शन लचर चल रहा है। उसे वनडे विश्वकप के होने वाले क्वालीफाई में जिम्बावे से हार के बाद बाहर होना पड़ा है। यह वेस्टइंडीज के लिए करारा झटका है। वजह वह 1975 से लगातार वनडे विश्व कप खेल रही थी। 2 बार सन् 75 एवं 79 में उसने खिताब जीता था। किसी जमाने में उसके तेज गेंदबाजों से वर्ल्ड के स्तरीय बल्लेबाज कांपते थे तो दूसरी ओर उसके शानदार तेजतर्रार बल्लेबाज विश्व के अच्छे -अच्छे गेंदबाजों को धुन देते थे। पर दशक भर से उसका का ग्राफ लगातार गिरता रहा है। इन दिनों टीम वनडे विश्वकप 1923 हेतु क्वालीफाई न कर पाने से निराश- हताश है। इसका मनोवैज्ञानिक लाभ भारतीय टीम को मिलेगा।
इधर भारतीय टीम उत्साहित है। वह विश्वकप टेस्ट सीरीज की उपविजेता है। तो वहीं टेस्ट मैचों में उम्दा प्रदर्शन लगातार उसके बल्लेबाज- गेंदबाज करते रहे हैं।
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ दुनिया के जाने-माने बल्लेबाज रहे हैं। वे क्रिकेट की दीवाल कहलाते थे। उनके साथ रोहित शर्मा खुद अच्छे बल्लेबाज हैं हालांकि फार्म में अभी नहीं चल रहे हैं। तीसरे विराट कोहली परिचय के मोहताज नहीं है। फार्म में लौटे हैं। तो वही रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार जयदेव, उनादकर जैसे स्तरीय गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज को परेशान-आउट करने की क्षमता रखते हैं। भारत कुमार ईशान अच्छे विकेट कीपर हैं। इधर नए बल्लेबाज शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, मैच का नतीजा बदलने की क्षमता रखते हैं। डोमिनिका पिच आखिरी 2 दिन अच्छा टर्न लेती है।