थाना प्रभारी राजाराम वास्केल को राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई, परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि

मध्य प्रदेश। प्रदेश के देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजाराम वास्केल की कल डूबने से मौत हो गयी। टीआई के मौत से पुरे क्षेत्र में शोक की लहार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजाराम वास्केल की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। सीएम ने बताया कि टी आई स्वर्गीय राजाराम वात्सले के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि दी जाएगी। उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। राज्य शासन की ओर से मंत्री प्रेम सिंह पटेल अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
दरअसल, जामनेर नदी के स्टॉप डेम में एक लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर टीआई राजाराम वास्कले रविवार को दोपहर शव को बाहर निकालने के लिए टीम के साथ पहुंचे थे। शव को बाहर निकालने के लिए टीआई और अन्य एक साथी नदी में उतरे। उन्होंने शव को पकड़ भी लिया था लेकिन गहरा ज्यादा और बहाव तेज होने के कारण वे डूब गए। नदी किनारे मौजूद स्टाप और गोताखोरों ने उसे रस्सी के सहारे किसी तरह बाहर निकाले, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए नेमावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से हरदा अस्पताल रेफर किया गया।
*हादसे के शिकार हुए टीआईः नदी में डूबने से मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर*
हरदा अस्पताल के डाॅक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी सख्या में विभिन्न थाने के थानेदार और अफसर अस्पताल पहुंचे। वास्कले मूल रूप से बड़वानी जिले के रहने वाले थे। देवास जिले में वह कई साल से पदस्थ थे और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात रहे।
आज से स्कूल चलें हम अभियान: मुख्यमंत्री शाजापुर से करेंगे शुरुआत, सीएम राइज भवन का भी लोकार्पण, शिवराज बोले- शिक्षा के क्षेत्र में एमपी बना रहा नए रिकॉर्ड
वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि “मध्यप्रदेश पुलिस के ध्येय वाक्य “देश भक्ति- जन सेवा” को वास्केल ने चरितार्थ कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वंय को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण प्रदेश उनके साथ है। मुख्यमंत्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने और शोकाकुल परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
*कृषि मंत्री बोले- हमने कर्तव्यपरायण अधिकारी खो दिया*
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने देवास के नेमावर में पदस्थ दिवंगत टीआई राजाराम को हरदा जिला चिकित्सालय पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दुखी मन से कहा कि हमने एक जाबाज़, जवान और कर्तव्यपरायण अधिकारी खो दिया। मंत्री पटेल ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।