Hareli Tihar 2023 LIVE : देखें CM हाउस से लाइव हरेली तिहार की धूम
2 years ago
Hareli Tihar 2023 LIVE : छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार हरेली खुशियां लेकर आ रहा है। ( Hareli Tihar 2023 LIVE ) इस दिन पूरे छत्तीसगढ़ में उत्सव मनाया जाएगा। गांव से लेकर शहरों तक छत्तीसगढ़ी संस्कृति से रचे-बसे इस त्यौहार में सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। सोमवार को किसानों को गोधन न्याय योजना की सौगात मिलेगी, हितग्राहियों के खाते में 16.29 करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे। छत्तीसढ़िया ओलिंपिक की शुरूआत भी हरेली के दिन से हो रही है।
मुख्यमंत्री ने हरेली तिहार की शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली तिहार के मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है। साथ ही पौधरोपण करते हुए अपनी फोटो इंटरनेट मीडिया में अपलोड करने की अपील की है। हरियाली के लिए वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को निश्शुल्क पौधे उपलब्ध कराएं जाएंगे।