हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में भारी माल वाहकों का कब्जा..! हाल ही में बाउंड्री वाल का हुआ था शिलान्यास

रायपुर। शहर के लाखेनगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में निजी व्यावसायिक, भारी वाहन अब भी खड़े किए जा रहें हैं। जबकि पियक्कड़ देर शाम से रात तक यहां पीते देखे जा सकते हैं। यह स्थिति तब है जबकि महज 15 दिन पूर्व यहां बाउंड्री वाल बनाने के लिए शिलान्यास किया गया था।
गौरतलब हो कि हिन्द स्पोर्टिंग मैदान शहर के प्रसिद्ध पुराने मैदानों में शिरकत रखता है। जहां दशकों से अखिल भारतीय स्वर्णकप फुटबॉल स्पर्धा होती है। जिसमें देश के नामी क्लबों की टीमें हिस्सा लेती रही हैं।
अरसे से इस मैदान पर बेजा कब्जा होता रहा है, तो वहीं आसपास के व्यापारी, ठेकेदार अपना निजी माल वाहक वाहन यहां खड़ा करते हैं। जिससे यहां खिलाड़ियों को तकलीफ होती है। मैदान खराब होता है। आसपास के दो(2) किलोमीटर के इलाके में कोई ग्राउंड (डंगनिया, बिजली दफ्तर वाला छोड़) नहीं है।
बहरहाल सरकार ने यहां मिनी स्टेडियम की मंजूरी दे दी है। पैसा भी स्वीकृत हो चुका है। अब टेण्डर व काम होना है। जून माह में इसी तारतम्य में मैदान के चहुंओर बाउंड्री वाल बनाने शिलान्यास किया गया था। जिसमें आसपास के वार्डों के समस्त पार्षद, निगम के सभापति, महापौर, प्रतिपक्ष नेता हिन्द स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारी एवं आसपास प्रतिष्ठितजन, व्यापारी शामिल हुये थे। उक्त कार्यक्रम को 15 दिन नहीं हुए और मैदान में भारी माल वाहक वाहन फिर खड़े किए जाने लगे हैं। तो वहीं अवैध कब्जाधारी बने हुए हैं। कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। मैदान खराब हो रहा है। बच्चों को जगह कम पड़ने से तकलीफ होने लगी है। बाउंड्री वाल का कार्य भी फिलहाल रुका हुआ है। लाखेनगर चौक स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से शराब खरीद कर शराबी देर शाम से रात 10 बजे तक मैदान में दारू पीते देखे जाते हैं। पियक्क्ड़ लोग दिन में भी यहां पीते पड़े दिख जाते हैं।