भेंट मुलाकात के बाद अब युवाओं के साथ सीधे संवाद करेंगे CM बघेल : हर संभाग में होगा कार्यक्रम का आयोजन

BHUPESH BAGHEL

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने आम नागरिकों से भेंट-मुलाकात के लिए प्रदेश भर का विधानसभावार दौरा किया। यह दौरा पूरा होने के बाद अब वे प्रदेश के युवाओं से संभागवार सीधे संवाद करेंगे। इस आयोजन के दौरान वे युवाओं से उनके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। वे युवाओं के सवालों का जवाब भी देंगे।

ट्वीट कर जारी किया ये सन्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सम्बन्ध में एक ट्वीट किया है और कहा है कि मेरे युवा साथियों ! आप सब नवा छत्तीसगढ़ में आए सकारात्मक बदलाव की यात्रा के नायक हैं। भेंट-मुलाकात की तरह ही अब अपने युवा साथियों के साथ मैं संवाद करने प्रत्येक संभाग में आ रहा हूं। आप सबसे आपके मुद्दों, उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब के गठन से युवा-ऊर्जा को सकारात्मक दिशा मिली है। इन क्लबों के माध्यम से शहरी और ग्रामीण युवा अपने-अपने क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। उनमें काफी उत्साह है। संभागस्तरीय आयोजन के दौरान ऐसे युवा अपने अनुभव साझा करेंगे, ताकि उनके अनुभव का लाभ अन्य लोग भी उठा सकें। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपनी बात रखेंगे और युवा भी अपनी बात साझा करेंगे। वे मुख्यमंत्री से प्रश्न भी पूछ सकेंगे। कार्यक्रम में सभी वर्ग के युवाओं का प्रतिनिधित्व होगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews