Rajasthan Earthquake : 15 मिनट में तीन बार कांपी Rajasthan की धरती, दहशत में लोग

Rajasthan Earthquake : राजस्थान के जयपुर में सुबह-सुबह लगातार तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए (Rajasthan Earthquake )। 15 मिनट में तीन बार धरती के हिलने से जयपुर के लोगों में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि भूकंप का पहला झटका 4.4 तीव्रता के साथ सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया। इसके बाद दूसरा झटका 4 बजकर 23 मिनट पर और तीसरा झटका 4 बजकर 25 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। इसको लेकर वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। आशा करती हूं कि आपलोग सुरक्षित होंगे।

किसी नुकसान की सूचना नहीं
जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए, उस वक्त अधिकांश लोग सो रहे थे। झटके से अचानक नींद खुली तो लोग बाहर की तरफ भागे। इस दौरान लोगों को इधर-उधर भागते देखा गया और कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। लोगों का कहना है कि भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा महसूस की गई थी कि वो आनन-फानन में बाहर की तरफ भागे।

मणिपुर में भी महसूस किए गए झटके
राजस्थान में भूकंप के तेज झटके के साथ ही मणिपुर में भी झटके महसूस किए गए। जानकारी मिल रही है कि मणिपुर के उखरुल में सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर 3.5 तीव्रता के साथ भूकंप आया।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews