नेता,अधिकारी और ठेकेदार के यहाँ आईटी और ईडी का छापा, रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में दबिश

छत्तीसगढ़: प्रदेश में एक बार फिर से ईडी और आईटी की टीम ने दबिश दी है। राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर ,कोरबा ,रायगढ़ जिले में ईडी ने छापा मारा है , जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष और राज्य आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, कोयला घोटाला मामला में सवालों के घरे में रहे आईएएस रानू साहू के पति जेपी मौर्य के आवास , रायगढ़ के ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल का नाम शामिल है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम तड़के रायपुर के साथ बिलासपुर,कोरबा और में दबिश दी है। इन छापों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। सूत्रों के मुताबिक यह जाँच चावल घोटाला, कोयला घोटाला और अवैध वसूली से जोड़े जा रहे हैं। रायपुर स्थित देशबंधु कॉम्प्लेक्स व अमलीडीही स्थित लाविस्टा ,बिलसपुर के अम्बा प्लाजा ,रामा वैली , विनोबा नगर, कोरबा के नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे,रायगढ़ के कारोबारी सुनील रामदास अग्रवाल के रायपुर स्थित ऑफिस में दस्तावेजों की जाँच चल रही है।
बता दें कि कुछ महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले ईडी के दबिश से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।