Weather Alert: 23 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली-हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट

Weather Alert: देशभर में इन दिनों मानसून की बारिश जमकर हो रही है। पहाड़ों से मैदानों तक, बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक भारी बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो गया है। कई राज्यों में भारी बारिश आसमानी आफत बनकर टूट रही है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट (Indian Meteorological Department alert) जारी किया है। 23 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली वालों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है (According to the Meteorological Department, there is an alert for heavy rains in Gujarat, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Jammu and Kashmir)। वहीं राजस्थान में 4 तो केरल में 8 लोगों की मौत बारिश के कारण हो गई।
दिल्ली में टूटा 20 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने बीते 20 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया। राजधानी में 24 घंटे के भीतर 126.1 MM बारिश दर्ज की गई जो बीते 20 साल में किसी भी एक दिन में हुई बारिश में सबसे ज्यादा है। बीते दिन भी दिल्ली में जमकर बादल बरसे सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक चला जिसकी वजह से सीपी, प्रगति मैदान सहित सभी जगह पानी भर गया। सड़क में तालाब बन गया। दिल्ली में आज भी बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक यूपी में अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा है। दिन में मध्यम स्तर की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। कुछ जगहों पर तेज बरसात होने की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। इसके अलावा चेतावनी जारी कि है जिसमें कहा है कि पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ वर्षा और बौछारें पड़ने की संभावना है।
दिल्ली-हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी का रेड अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में बीते दिनों से खूब बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए है तो सड़के दरियां बन गई है। निचले इलाकों के घरों में पानी घुस जाने से लोगों का जनजीवन ठप सा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में फिलहाल कोई राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, उत्तराखंड, कोंकण-मालाबार तट, केरल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगा-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में छिटपुट बारिश हो सकती है।