PM Narendra Modi in Raipur: PM मोदी के स्वागत की तैयारियों का दौर जारी, देंगे ये बड़ी सौगात

PM Narendra Modi in Raipur: मध्यप्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ के दौरे शुरू कर दिए है। सबसे बड़े संभाग बस्तर में बीजेपी लगातार ही रणनीति तैयार कर रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात भी देने वाले हैं।

जनता को देंगे बड़ी सौगात
अपने 1 दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे पीएम मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 268 करोड़ रुपये में बनी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे।

पहले जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
– 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
– सुबह 10.10 बजे रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम
– सुबह 10.35 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय हेलीपेड होगा आगमन
– सुबह 10.45 बजे से 11.20 बजे तक शिलान्यास और लोकार्पण के शासकीय कार्यक्रम
– सुबह 11.20 बजे शासकीय कार्यक्रम स्थल से पीएम होंगे रवाना
– सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.10 बजे तक साइंस कॉलेज मैदान में आमसभा को करेंगे संबोधित
– दोपहर 12.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
– दोपहर 12.50 बजे रायपुर एयरपोर्ट से गोरखपुर यूपी के लिए होंगे रवाना

नितिन गडकरी और रेल मंत्री भी आएंगे!
7 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) के आने की संभावना भी है। बता दें कि पीएम मोदी का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि कार्यकर्ताओं के संबोधन के साथ ही, छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) का ये चुनावी शंखनाद होगा।

 

About The Author

इन्हें भी पढ़े

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews