आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, CM ने दिए कार्रवाई के सख्त निर्देश

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाला आरोपी पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को रात में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है,जल्द इस मामले में नया खुलासा हो सकता है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीधी पेशाब कांड पर कहा कि कृत्य बहुत घृणित और निंदनीय था। कानून अपना काम कर रहा है। ये भाजपा की सरकार है यहां कानून का राज है। वही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
बता दे की प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक मानसिक रूप से विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करते नजर आ रहा था। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे और एनएसए लगाने की बात कही थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया था।
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक –
बताया जा रहा है कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का पूर्व विधायक प्रतिनिधि है,आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला नौ दिन पुराना है, जो कि वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बैठा था। प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। कांग्रेस ने भी पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व में विधायक प्रतिनिधि थे। वर्तमान में वे सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता हैं। पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सीधी अंजुलता पटले ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद हम इसकी जांच कर रहे हैं।
Man urinates on tribal labourer in Madhya Pradesh's Sidhi district. Accused, Pravesh Shukla has been arrested. FIR is filed against Shukla under the National Security Act, SC/ST Act. The culprit must not be spared, says Chief Minister #ShivrajSinghChouhan. #praveshshukla #NSA pic.twitter.com/6Pm04AHeIA
— E Global news (@eglobalnews23) July 5, 2023