PM मोदी की सभा 7 को : तैयारियों की समीक्षा करने 5 को रायपुर आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले रणनीति तैयार करने और आम सभाएं करने के लिए लगातार पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी की रायपुर में आमसभा तय है, इस बीच यह खबर सामने आयी कि मोदी से पहले अमित शाह 5 जुलाई को रायपुर आ रहे हैं। वे मोदी की सभा तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों की बैठक लेंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गृह और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की बैठक भी ली जा सकती है। इधर दिल्ली गए प्रभारी ओम माथुर कल शाम को रायपुर आएंगे, वहीं सह प्रभारी नितिन नबीन आज आ रहे हैं।