PM Modi Rajasthan Visit : पीएम मोदी आज राजस्थान में भरेंगे हुंकार, ये है पूरा कार्यक्रम

PM Modi Visit : राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) से करीब पांच माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को रेगिस्तान में हुंकार भरेंगे। चुनावी साल में उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मोदी का यह पहला दौरा है। यहां से वह 4 लोकसभा और 35 विधानसभा सीटों पर निशाना साधेंगे। करीब तीन घंटे के बीकानेर प्रवास के दौरान वह अमृतसर से जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (Green Field Expressway) को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ कुल करीब 25 हजार करोड़़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें रेलवे, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर व अन्य डवलपमेंट प्रोजेक्ट (Railway, Green Energy Corridor and other development projects) शामिल हैं।

नौ महीने में सातवीं बार आएंगे राजस्थान
पीएम मोदी एक माह में दूसरी बार राजस्थान आ रहे हैं। नौ माह में छह बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्डएक्सप्रेस-वे बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर और बाड़मेर जिलों से गुजरेगा। प्रधानमंत्री पहले विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ कुछ प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

समारोह की थीम ग्रीन रिवोल्यूशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को ‘ग्रीन रिवोल्यूशन’ (‘Green Revolution’) (हरित क्रांति व पर्यावरण संरक्षण) से जोड़ा गया है। पीएम मोदी लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम से सभा स्थल तक साइकलिस्ट के साथ पहुंचकर साइकिल को बढ़ावा देने का संदेश देंगे। मोदी कार में होंगे और 50 साइकिल सवार समानांतर चलेंगे।

मिनट-टू-मिनट
दोपहर 3:30 बजे: पीएम का विमान नाल एयरपोर्ट पर उतरेगा
शाम 4:00 बजे: नौरंगदेसर के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
शाम 5 बजे: जनसभा स्थल पहुंचेंगे। 40 मिनट जनता को संबोधित करने के बादवापस हेलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट जाएंगे।
शाम 6:25 बजे: विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

About The Author

इन्हें भी पढ़े

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews