Sat. Apr 26th, 2025

फ्रांस की यात्रा के बाद UAE में नया अध्याय लिखने पहुंचें PM Modi, हुआ भव्य स्वागत

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। यूएई की यात्रा पर पीएम मोदी अबू धाबी के शासक और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद नाहयान से मुलाकात किये । मोदी की UAE यात्रा व्यापार और निवेश पर केंद्रित होगी।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पीएम मोदी का UAE दौरा कई मायनों में अहम है। यह दौरा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के तहत COP-28 की अध्यक्षता और भारत की G-20 समूह की अध्यक्षता में विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर सहयोग की चर्चा करने का भी अवसर प्रदान करेगा। बता दें कि G-20 समूह में UAE विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल है।

COP-28 की मेजबानी करेगा UAE
पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद नाहयान के साथ वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इस साल के आखिरी में संयुक्त अरब अमीरात UNFCC COP-28 के सभी पक्षकारों के 28वें सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

दोनों देशों के बीच होंगे कई अहम समझौते
पीएम मोदी UAE दौरे पर ऊर्जा,खाद्य सुरक्षा, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद नाहयान के साथ वार्ता करेंगे। यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच रिश्ते और खास होंगे। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

पीएम मोदी का 5वां UAE दौरा
बता दें कि प्रधानंमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह 5वां दौरा है। पीएम बनने के बाद 2015 में वो पहली बार यूएई की यात्रा पर गए थे। 2019 में पीएम मोदी को यूएई ने अपने सर्वोच्य सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया था। मोदी के कार्यकाल में यूएई और भारत की दोस्ती एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई है।

About The Author