Indian Railway: पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, 7 ट्रेनों को किया गया रद्द

जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रैक पर आज सुबह एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते जयपुर से फुलेरा, अजमेर, जोधपुर रूट पर जाने वाली 7 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। इसमें से जयपुर से सूरतगढ़ जाने वाली गाड़ी जयपुर जंक्शन से रवाना होने के बाद उसे कनकपुरा स्टेशन पर ही रोक दिया और वहां से ट्रेन का आगे का संचालन रद्द कर दिया। वहीं, कुछ ट्रेनों का संचालन देरी से किया गया। ये घटना जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई है। डि-रेल हुई मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि यह हादसा जयपुर मंडल के जयपुर-मदार रेलखंड में हुआ है। जो हिरनोदा और आसलपुर-जोबनेर स्टेशनों के बीच घटित हुआ। जिसमें अप लाइन पर मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी खाली थी इस पर कोई भी कंटेनर या डिब्बा मौजूद नहीं था। इस हादसे के बारे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के तुरंत बाद मौके पर दुर्घटना राहत गाड़ी भेजी गई है। इसके अलावा हादसे का जयजा लेने के लिए जयपुर मंडल के उच्च अधिकारी भी पहुंच रहे है।

रद्द हुए ट्रेनों के नाम –
9735, जयपुर-मारवाड़ आज रद्द 19736, मारवाड़-जयपुर आज रद्द 22977, जयपुर-जोधपुर आज रद्द 22978, जोधपुर-जयपुर आज रद्द 09605, अजमेर-जयपुर आज रद्द 09606, जयपुर-अजमेर आज रद्द 19719 .

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया –
हादसा होने के बाद हिरनोदा से जोबनेर के बीच फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। हादसा होने के बैाद तकरीबन रूट की सभी ट्रेनें पिछले 2 घंटे से अटकी हुई थी, जिन्हें जयपुर जंक्शन से जाने वाली थी जो ट्रेनें बाद में रवाना नहीं हुई। जिसके कारण स्टेशन पर फंसी गाड़ियों में यात्री काफी परेशान हो रहे है, जिनके लिए रेल मंडल ने उचित प्रबंध कराने की बात कही है।

वेगन का कोई पार्ट टूटने से उतरी पटरी –
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन हादसे के पीछे का कारण सी एण्ड डब्ल्यू ( एंड वर्कशॉप) डिपार्टमेंट की लापरवाही की तरफ इशारा किया जा रहा है। क्योंकि हादसे का कारण प्राथमिक कारण ट्रेन का पहिए के कुछ पार्ट्स का टूटना माना जा रहा है। अभी इस मामले पर अधिकारिक जांच होनी है उसके बाद ही हादसे के कारणों का सही पता चल पाएगा।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews