Indian Railway: दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर मची खलबली

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर अफरातफरी मच गई। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी, सहित सिविल पुलिस स्टेशन पहुंच गई। करीब पौने दो घंटे ट्रेन को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चेक किया गया। कोई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन में चेकिंग देख यात्री भी दहशत में आ गए। स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान को भी चेक किया गया।

बुधवार की रात मथुरा स्टेशन पर अधिकारियों को सूचना मिली कि दक्षिण एक्सप्रेस में बम है। सूचना पल भर में सुरक्षा बलों को दे दी गई। देखते ही देखते स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चेकिंग जारी कर दी गई। स्टेशन पर सिविल पुलिस समेत आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता ने प्लेटफॉर्म पर डेरा जमा लिया। जब ट्रेन में कुछ नहीं मिला तो ट्रैन को स्टेशन से आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews