Tue. Jun 17th, 2025

अहमदाबाद में बड़ी सड़क दुर्घटना, 9 लोगों की मौत 13 लोग घायल

गुजरात: अहमदाबाद में बुधवार देर रात सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे पर बने इस्कॉन ब्रिज पर भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 13 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में जीवित बचे एक घायल व्यक्ति ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी है। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है।

 

क्या है मामला

अहमदाबाद में सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे पर बने इस्कॉन ब्रिज पर एक डंपर ने एसयूवी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के कारण मौके पर भीड़ लग गई थी। इस दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार जगुआर कार आ रही थी। लापरवाही के कारण कार ने वहां खड़े लोगों को कुचल दिया। हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं।

घायल ने बताया सच

बता दें, जब हादसे के बाद लोग दुर्घटनास्थल पर एकत्र हुए थे, तो उनमें अल्तमश कुरैशी भी शामिल थे। घायल कुरैशी ने बताया कि थार (एसयूवी) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह और उनके दोस्त ब्रिज पर गए थे। अचानक पीछे से आ रही एक कार ने हम सभी को टक्कर मार दी। कार की गति बहुत तेज थी। फिलहाल, कुरैशी का इलाज सोला सिविल अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सरखेज-गांधीनगर (एसजी) हाईवे पर बने इस्कॉन ब्रिज पर देर रात करीब 1:15 बजे हुई। जगुआर कार की चपेट में आने के बाद, कुछ पीड़ित हवा में उछल गए और लगभग 25 से 30 फीट दूर जा गिरे। बिखरे खून से सड़क का हिस्सा लाल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा और उसकी विंडस्क्रीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गुस्साई भीड़ ने की पिटाई
सूत्रों ने कहा कि कार चालक एक युवा था। उसकी गुस्साई भीड़ ने पिटाई कर दी, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवा शामिल हैं।

सीएम ने किया एलान
वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की।

About The Author