हिमाचल प्रदेश: बादल फटने से मचा कोहराम

हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून तबाही लेकर आया है। बीते दिनों प्रदेश में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। वहीं, किन्नौर जिले के कामरू और टोंगचे नाला में बादल फटने से भारी हानि हुई है। हालांकि बाढ़ में किसी की भी जान नहीं गई है। लेकिन कई बगीचों, वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ में 12 परिवारों के सेब के बगीचे पूरी तरह तबाह हो गए।

गाड़ियां और मोटरसाइकिल भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गए। कड़छम सांगला सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। टापरी के नजदीक रूनग नाला में बाढ़ आने से नेशनल हाईवे-5 अवरुद्ध हो गया है। वहीं झाकड़ी के समीप ब्रोनी नाले में जलस्तर बढ़ने से भी नेशनल हाईवे-5 पर यातायात पूरी तरह से ठप है।

हाईवे अवरुद्ध होने से शिमला और किन्नौर जिले का संपर्क कट गया है। शिलारू में भी पहाड़ी दरकने के कारण बसों को वाया सुन्नी होकर भेजा जा रहा है। एसडीएम आनी ने यह जानकारी दी की भारी बारिश के बीच कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में 20 जुलाई से 22 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews