आवारा कुत्तों का निशाना बने नेता प्रतिपक्ष, गुस्साये पार्षदों ने बैंड बाजा के साथ किया निगम का घेराव

मध्य प्रदेश: खंडवा में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में आवारा कुत्तों के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। कुत्तों के आतंक से आम जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस नेता और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है । बुधवार देर रात अपने घर लौट रहे नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर को आवारा कुत्तों ने काट लिया, इसके बाद गुस्साए कांग्रेस नेताओं और पार्षदों ने निगम नेता प्रतिपक्ष के साथ मिलकर नगर निगम में जमकर हंगामा किया। बैंड बाजा और शहनाई बजाकर नगर निगम को जगाने का प्रयास किया।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है, कि लोगों को दिन-रात काट रहे हैं। नगर निगम ने करोड़ों रुपए की लागत से नसबंदी केंद्र बनाया है, लेकिन वहां पर कुछ काम नहीं हो रहा है। नौबत यहां तक आ गई है कि आए दिन यह आवारा कुत्तों के काटना का शिकार हो रहे हैं। जिसके कारण लोगों की जान भी जा सकती है ।