40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाँथ पकड़ाया रेल्वे निरीक्षक, एसीबी ने की कार्यवाही

 जयपुर: बुधवार को सीकर रेल्वे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएचआई) विकास कुमार मीणा को जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर रेल्वे स्टेशन के पास 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि करौली के टोडाभीम स्थित नांगल शेरपुर निवासी आरोपी विकास की बांदीकुई में पोस्टिंग थी, परिवादी के 2019-20 में किए गए कार्यों के बिलों के भुगतान के बदले में रिश्वत मांग रहा था, परिवादी ने 17 दिन पहले इसकी शिकायत ब्यूरो  से की थी। एसीबी ने कार्यवाही करते हुए रेल्वे के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। एसीबी ने रेल्वे अधिकारी को गिरफ्तार कर मामले की जाँच में जुटी है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews