बारिश थमते-थमते कांवरिए आराध्य को जलार्पण करने चल पड़े

आराध्य पर जयकारा की उद्घोष
रायपुर छत्तीसगढ़। शुक्रवार को शहर में सुबह अच्छी बारिश होने के बाद, शिव भक्तों के कई काफिले जल लेकर कांवर यात्रा करते हुए,आराध्य का जयकारा लगाते, महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ धाम जलार्पण करने पहुंचे।
राजधानी में सुबह अच्छी बारिश करीब पौने घंटे हुई। जिसमें मौसम ठंडा एवं खुशगंवार हो गया। इससे से शिव भक्तों में जोश उत्साह-उमंग बढ़ गया। वे कांवर यात्रा पर निकल पड़े। पूर्वान्ह 10.30 से मध्यान्ह बाद तक पवित्र जल कलश में लेकर कांवर में रख कई काफिले हटकेश्वर धाम, महादेव घाट जाते नजर आए। जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे।
भक्तजन भजन कीर्तन करते-आराध्य शिव का जयकारा लगाते आनंदित प्रफुल्लित नजर आए। महिलाएं आमतौर पर पीला-लाल साड़ी जबकि पुरुष वर्ग सफेद या केसरिया पैजामा कुर्त्ता धारण किए हुए थे। तो सिर (माथे) आराध्य संबंधी मंत्र लिखी पट्टी बंधी थी। लंबे-मंझोले काफिलों के चलते पुरानी बस्ती, लाखे नगर, अश्वनी नगर, रायपुरा में हल्का ट्रेफिक जाम होते रहा। तब जाम से निकलकर दूसरे रास्तों से भी (संग साइड) लोग जाते दिखे जो बोल-बम एवं ओम नमः शिवाय का उद्घोष कर कांवर यात्रियों का जोश बढ़ा दे रहे थे। रास्ते में कई व्यापारी संगठनों, आमजनों ने कांवर धारियों के चाय-पानी, जलपान की व्यवस्था की थी। तो कुछ ने विश्राम- भोजन की कई जगह टेंट लगा पड़ाव बनाया गया था।