MP समेत देशभर में 12 जगहों पर CBI का छापा, भ्रष्टाचार अफसरों और ठेकेदारों के ठिकानों पर दबिश

दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation, CBI) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश  समेत देशभर में 12 जगहों पर छापा  मारा है। दरअसल, जबलपुर  में सेना की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (Military Engineering Service, MES) के निर्माण कार्यों में 16.24 करोड़ रुपये की गडबड़ी के मामले में पूर्व और वर्तमान जीई सहित 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। सीबीआई की टीम अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर जांच कर रही है।

इस मामले में गलत तरीके से भुगतान हासिल करने वाली फर्मों को भी आरोपी बनाया गया है। जबलपुर की भी कुछ फर्म इस मामले में शामिल है। CBI टीम शुक्रवार सुबह से ही जबलपुर, जोधपुर, प्रयागराज और शिलांग में आरोपी अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में घोटाले से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews