अमित शाह का दो महीने बाद फिर बिहार दौरा, कल गरजेंगे ललन सिंह के इलाके में

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो महीने बाद फिर बिहार आ रहे हैं। गुरुवार 29 जून को उनकी लखीसराय में जनसभा प्रस्तावित है। यह इलाका मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां से अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं। बीजेपी ने जेडीयू से यह सीट छीनने की रणनीति तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि बीजेपी यहां से अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतार सकती है। अब तक यहां से बीजेपी के सहयोगी दल लड़ते आए हैं। इससे पहले बीते एक अप्रैल को शाह बिहार आए थे और पटना एवं नवादा में बीजेपी के कार्यक्रम में शिरकत की थी।
प्रोटोकॉल के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह लखीसराय पहुंचेंगे। वे अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। वहां से सीधे सूर्यगढ़ा गांधी मैदान पहुंचेंगे, जहां बीजेपी की विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शाह विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर जाएंगे। सिन्हा के घर प्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।
लखीसराय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अशोक धाम मंदिर के पास हेलीपेड स्थल से लेकर गांधी मैदान तक होने वाले सभा स्थल तक पुलिस छावनी में तब्दील होगा। इसके लिए रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों की जहां ड्यूटी लगेगी वे मुस्तैदी के साथ आस पास निगाह रखते हुए जांच करेंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अशोकधाम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कारकेड पुलिस सुरक्षा निगरानी में गांधी मैदान के सभास्थल तक पहुंचेगा।