Fri. Jun 13th, 2025

टीएस सिंहदेव होंगे छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री: सीएम बघेल ने दी बधाई…

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम होंगे। कांग्रेस आलाकमान की ओर से केसी वेणुगोपाल ने ये आदेश आज देर शाम जारी किया है।

इस आदेश के साथ ही राजनैतिक महकमे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान ही कयास लगने लगे थे कि आज कुछ बड़ा होने वाला है। बैठक के बाद प्रेसवार्ता भी हुई, मगर तब तक इसकी कोई सुगबुगाहट नहीं थी। आखिरकार देर शाम हाईकमान की ओर से मिले दिशानिर्देश के बाद पार्टी संगठन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी हुए हैं।

इस घोषणा के साथ ही टीएस समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं टीएस को बधाई देने वालों में सबसे आगे रहे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, जिन्होंने सिंहदेव के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए महाराज साहब को बधाई दी है। साथ ही “हैं तैयार हम” लिखकर इस बात का संदेश भी दिया है कि दोनों पहले की तरह आज भी एकजुट हैं और आगे की लड़ाई (विधानसभा चुनाव) लड़ने को तैयार हैं।

 

About The Author