Sun. Jul 20th, 2025

Raipur नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, दुकानों के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान किए जब्त

Raipur News:

Raipur News : कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर लगातार शिकायत मिल रही थी कि अश्विनी नगर, लाखेनगर, आमापारा एवं पुरानी बस्ती में स्थित दुकानदार फुटपाथ पर अतिरिक्त सामग्री रखकर यातायात बाधित कर रहे हैं।

Raipur News रायपुर। नगर निगम ने अभियान चलाकर अश्विनी नगर, लाखेनगर, पुरानीबस्ती, आमापारा चौक पर दुकानों के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान, होर्डिंग्स, विज्ञापन वाले पुतले, कुर्सी-टेबल आदि जब्त किए।

कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त के निर्देश बाद उक्त कार्रवाई की गई। दरअसल, लगातार शिकायत आ रही थी कि अश्विनी नगर, लाखेनगर, आमापारा व पुरानीबस्ती स्थित दुकानदार, फुटपाथ पर अतिरिक्त सामग्री रख यातायात बाधित कर रहे हैं। विज्ञापन बोर्ड, पुतले, कुर्सी-टेबल, प्लास्टिक की बाल्टियां,टंकी आदि दुकान के बाहर सड़कों के किनारे रखे जाने से सड़क की चौड़ाई प्रभावित होने के साथ दुपहिया, चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। साथ ही पैदल चलने वालों को फुटपाथ की जगह सड़क पर चलना पड़ रहा था। कुछ ठेले वालों ने गुपचुप, चाट, आइसक्रीम, फास्ट फूड, अंडा, बिरयानी बेचने फुटपाथ पर बेजा कब्जा किया था।

निगम ने जब्त किये माल

निगम का अमला एवं संबंधित थानों के प्रभारी पुलिस ने उक्त चारों परिक्षेत्र में औचक दबिश देकर माल जब्त किया। कार्रवाई देख कई दुकानदार, कर्मचारी काम छोड़ सामग्री उठा आनन-फानन में अंदर रखने लगे। 35 पुतले, 100 कार्टून, 60 विज्ञापन बोर्ड होर्डिंग्स, 5 ठेले,12 गद्दे 8 टेबल-कुर्सी आदि की जब्ती की गई है। बहरहाल जोन क्रमांक 4,5,7 इलाके में कार्रवाई जारी है।

कार्यवाही के समय उपस्थित थे अधिकारी,कर्मचारी

कार्यवाही के दौरान दुकानदारों ने विरोध भी किया गया। किन्तु मौके में उपस्थित पुलिस बल द्व्रारा कार्यवाही बाधित नहीं होने दी गई। शाम 5 बजे से चालू हुई कार्यवाही रत 9 बजे तक निरंतर चली। अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय,जोन आयुक्त जोन क्रमांक 5 विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता लाल महेंद्र सिंह के आलावा जोन 4,5,7 एवं नगर निवेश मुख्यालय के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author