Raipur Crime News :सरस्वती नगर थाना इलाके की घटना, 14 लाख लूट की शिकायत फर्जी निकली

Raipur Crime News :
Raipur Crime News : युवक अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए तोड़ा मां बाप का भरोसा
Raipur Crime News : सरस्वती नगर थाना इलाके में रहने वाले युवक ने अपनी जरूरतों को Raipur Crime News पूरा करने, दिनदहाड़े 14 लाख की लूट की झूठी कहानी गढ़ी और रिपोर्ट भी दर्ज कर दी। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि युवक ने माता-पिता ने हाल ही में अपनी दुकान बेची है। जिससे 14 लाख रुपए मिले। जिसे बैंक में जमा करने, माता-पिता ने पुत्र को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार पुत्र को गलत आदतें लगी हुई है। जिससे उसने बहुत पैसा गंवा दिया है। उसकी भरपाई करने, युवक की नजर माता-पिता से बैंक में जमा करने दिए 14 लाख रुपए पर गड़ गई थी। उसने प्लान बनाया युवक सोमवार को पूर्वान्ह पैसा जमा करने के नाम से घर से निकल। पर उसने प्लान मुताबिक सरस्वती नगर थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई कि आमानाका ओवर ब्रिज के नीचे दोपहर 1 बजे करीब 2 अज्ञात युवकों ने उससे उक्त 14 लख रुपए लूट लिया है। पुलिस ने पहले सच माना फिर सीसीटीवी फुटेज देखी। उसे घटना संदर्भित एक भी प्वाइंट लूट का नहीं मिला। तब उसे शक हुआ। पुलिस ने कड़ाई -सख्ती से जब पूछताछ की। तो आरोपी ने सच उगल दिया पूरी रकम उससे बरामद कर ली है। जो उसने घर पर अपने बिस्तर मेंगद्दे के नीचे छिपा रखा था। बहरहाल पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।
(लेखक डॉ. विजय)