CG News: अगर मेरे साथ तिरुपति चले तो मैं उनका मूंछ मुंडन करवा देता हूं – BJP विधायक केदार कश्यप
CG News: अगर मेरे साथ तिरुपति चले तो मैं उनका मूंछ मुंडन करवा देता हूं। अमरजीत भगत को सीतापुर की जनता ने ऐसा जवाब दिया कि मूंछ तो छोड़िये, मुंह दिखाने लायक़ भी नहीं रखे हैं।
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा नेता कांग्रेस नेता अमरजीत भगत को मूंछ मुड़ाने वाले बयान पर घेरने लगे हैं। अबकी बार भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा कि अमरजीत भगत अगर सच्चे आदिवासी पुत्र हैं, तो अपने कहे मुताबिक़ अपनी मूंछ कटा दें।
अमरजीत भगत के मूछ मुंडवाने वाले बयान पर केदार कश्यप ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर मेरे साथ तिरुपति चले तो मैं उनका मूंछ मुंडन करवा देता हूं। अमरजीत भगत को सीतापुर की जनता ने ऐसा जवाब दिया कि मूंछ तो छोड़िये, मुंह दिखाने लायक़ भी नहीं रखे हैं। अब मूंछ नोचने के अलावा बाल भी नोच लेंगे। मूंछ नोचने का काम सीतापुर ने कर दिया है। अहंकार खत्म करने का काम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया है। अपना सिर बचाते हुए फिर रहे हैं।

