इंदौर में 3 बच्चों की तालाब में डूबने से हुई मौत, गांव में छाया मातम
Madhya Pradesh News: खुड़ैल क्षेत्र के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे तालाब के समीप के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। तीनों बगैर बताए तालाब में नहाने चले गए थे। बारिश की वजह से तालाब का जलस्तर बढ़ा हुआ था। बच्चे गहरे पानी मे चले गए और बाहर नहीं आ पाए। जब वे देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन ने खोज शुरू की। तीनों के कपड़े तालाब के समीप मिले। जानकारी मिली है कि दो बालक अपने परिवार के इकलौते पुत्र हैं।
स्कूल से आने के बाद सीधे तालाब पर चले गए थे
पुलिस के अनुसार घटना हाथी पिपल्या गांव के तालाब में हुई। तीनों बच्चे गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। सोमवार को स्कूल से वापस आने के बाद तीनों बिना किसी को बताए तालाब पर नहाने चले गए थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से तीनों फंस गए और वापस नहीं निकल पाए। इससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तालाब से बच्चों के शव देर रात निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। तीनों बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। तीनों आपस में दोस्त हैं। गांव वालों ने बताया कि तीनों रोज साथ स्कूल आते जाते थे। दो छात्रों के नाम अंशुल पुत्र गिरीश पटेल और प्रियांशु पुत्र सतीश हैं। एक छात्र का नाम अभी पता नहीं चल पाया है।