Sat. Apr 26th, 2025

दिल्ली में डबल मर्डर से मची सनसनी, वेलकम इलाके में गोली मारकर की गई हत्‍या

Delhi Double Murder: नई दिल्ली. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि दोनों को 300 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई और वे एक-दूसरे को जानते थे। पुलिस ने कहा कि वे आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए इस डबल मर्डर में 40 साल के प्रदीप और 40 ही साल के बबलू की गोली मारकर हत्या हुई है। दोनों को 2-2 गोलियां मारी गई हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पेशे से मजदूर थे, लेकिन बबलू इलाके का घोषित अपराधी भी था। दोनों शवों के बीच 300 मीटर था। पुलिस के मुताबिक, दोनों मृतक जानते थे, और घटना के पहले साथ थे।

पुलिस ने बताया कि पहले प्रदीप को गोली मारी गई और फिर बबलू को मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, उन्हें घटना की सूचना मंगलवार सुबह 2:30 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने कहा कि वे आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि पता चल सके कि आखिर इस डबल मर्डर के पीछे कुछ अपराधियों का हाथ है।

About The Author