लापता हेलीकॉप्टर का मिला मलबा, क्रैश से विदेशी यात्रियों की मौत

नेपाल में छह लोगों को लेकर जा रहे लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। खोजी दल ने पांच शव बरामद किए हैं। जबकि एक शव की अभी भी तलाश जारी है। इस हेलीकाप्टर में पांच विदेशी नागरिक सवार थे, जो की मैक्सिकन नागरिक बताये जा रहे है। कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेश नाथ बस्तोला ने न्यूज एजेंसी को बताया कि ग्रामीणों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया है कि ऐसा लगता है कि हेलिकॉप्टर पहाड़ी की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया था।
रेस्क्यू के लिए भेजा गया हेलीकॉप्टर –
नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि हेलीकॉप्टर में छह व्यक्ति सवार थे, जिसमें से पांच यात्री और एक कैप्टन थे। खोज और बचाव के लिए एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर को काठमांडू से रवाना किया गया है। हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों में पांच मैक्सिकन नागरिक बताए गए हैं, जिनकी पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। पायलट वरिष्ठ कप्तान चेत बी गुरुंग हैं।
गांव के लोगों ने बरामद किए शव –
कोशी प्रांत पुलिस के डीआइजी राजेशनाथ बस्तोला ने एएनआई को बताया, “हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका -2 की सीमा पर पाया गया है. जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है. ग्रामीणों ने पांच शव बरामद कर लिए हैं.’ इसके अलावा डीआइजी बस्तोला ने कहा, “बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.” बता दें कि नेपाल में मनांग एअर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया था।
A helicopter crashed near Mount Everest in Nepal. All six people aboard the chopper have died in the accident. The bodies were found around three hours after the helicopter went missing. #HelicopterCrash #MountEverest #Nepal pic.twitter.com/jYk33szbGp
— E Global news (@eglobalnews23) July 11, 2023