बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव की इस्तीफे की मांग, चलीं कुर्सियां

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला। बीजेपी ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए सदन के अंदर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन में कुर्सियां चलीं और सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। सदन में आज तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग भी उठी।
इस दौरान विपक्षी पार्टी भाजपा के सदस्यों ने CBI के आरोप पत्र के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे सहित अपनी मांगों पर जोर दिया। इस हंगामे को लेकर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए दावा किया कि नौकरियों के लिए भूमि घोटाले में आरोप पत्र मेरे खिलाफ पहला नहीं है और आखिरी होने की संभावना नहीं है। यहां तक कि उन्होंने भाजपा पर NCP नेताओं अजित पवार और छगन भुजबल का मालाओं से स्वागत करने का भी आरोप लगाया।
विधानसभा में फेंकी गईं कुर्सियां –
तेजस्वी के मुताबिक विधानसभा में भाजपा सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए और फर्नीचर को उलटने की कोशिश करने लगे, जिससे अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी गुस्से में चिल्लाने लगे और अनियंत्रित विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी। ऐसा ही कुछ नजारा विधान परिषद में भी देखने को मिला, जहां भाजपा एमएलसी ने शिक्षकों की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों की शिकायतों पर सरकार को घेरने के लिए हंगामा किया।
बीजेपी का हमला –
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई की ओर से चार्जशीटेड किए जाने का मामला बीजेपी के सदस्यों ने पहले सदन के बाहर और फिर सदन के अंदर जबरदस्त ढंग से उठाया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा पवन जयसवाल और लखेंद्र पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।