फैमिली कोर्ट में पेश नहीं हुई SDM ज्योति मौर्य , आलोक मौर्य ने समझौता की लगाई गुहार

उत्तरप्रदेश, प्रयागराज फैमिली कोर्ट में आज एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की पेशी होनी थी, आलोक तो कोर्ट में पेश हुए, लेकिन ज्योति अदालत में पेश नहीं हुईं, कोर्ट में आलोक ने कहा कि उन्हें उनकी बेटियों से मिलने दिया जाए, वह ज्योति के साथ समझौता करने के लिए तैयार हैं, वहीं उन्होंने मनीष दुबे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है ।

एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य के परिवार का मामला फैमिली कोर्ट पहुंच गया है, आज के दिन दोनों को प्रयागराज के फैमिली कोर्ट में पेश होने के लिये बुलाया गया था, लेकिन ज्योति मौर्य कोर्ट में पेश नहीं हुईं ,जबकि, आलोग मौर्य अदालत में पेश हुए, ज्योति के वकील ने उनकी तरफ से हाजिरी माफी की अर्जी दी ।

आलोक ने कहा, ”मनीष पर कड़ी कार्रवाई हो जिससे किसी और का परिवार ने बिखरे.” साथ ही ज्योति मौर्य के लगाए गए आरोपों को आलोक मौर्य ने बेबुनियाद बताया है, उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटियों के लिए ज्योति मौर्य से समझौता करने के लिए तैयार हैं , लेकिन दोषियों पर सख्त कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं ।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews