WI vs IND: शुभमन गिल और ईशान किशन की वायरल हुई तस्वीर, शॉर्ट ब्रेक एन्जॉय करते आए नजर

WI vs IND: एक शॉर्ट ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक बार फिर एक्शन में नजर आने वाली है और 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज9test series) खेलेगी। इसके लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। इस बीच भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल (Ishaan Kishan and Shubman Gill) पेट पूजा करते नजर आए और अपनी फेवरेट डिश का मजा लिया।
ईशान किशन ने शेयर की शुभमन गिल के साथ तस्वीर
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ईशान किशन ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर शुभमन गिल के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें दोनों एक रेस्टोरेंट में बैठकर सुशी (Sushi)का आनंद ले रहे हैं और इस फोटो को शेयर करते हुए ईशान किशन ने लिखा -प्रमाणित सुशी प्रेमी (Certified sushi lover) । बता दें कि सुशी एक जापानी डिश है जो रोल की तरह होती है और इसमें ग्रीन सुशी शीट, चिपचिपे चावल और वेज या नॉनवेज स्टफिंग की जाती है। इन तस्वीरों में शुभमन गिल और ईशान किशन एक व्हाइट कलर की ड्रिंक का आनंद लेते भी दिख रहे हैं।
फैंस को पसंद आया देसी बॉयज का अंदाज
इन तस्वीरों में ईशान किशन और शुभमन गिल के लुक की बात की जाए, तो ईशान ब्लू कलर की प्रिंटेड शर्ट पहने नजर आ रहे हैं, तो वहीं शुभमन गिल ने महरून कलर की फ्लोरल प्रिंट खूबसूरत सी शर्ट कैरी की है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 16 लाख से ज्यादा लोग उनकी इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (suresh raina) ने कमेंट किया कि तुम्हारी शर्ट भी इससे मिल रही है। एक यूजर ने लिखा कि भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य और वर्तमान। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में ईशान किशन और शुभमन गिल को जगह दी गई है।
Certified sushi lover 🍣🍍 pic.twitter.com/YTECnJ4H3L
— Shubman Gill (@ShubmanGill) July 8, 2023