Thu. Apr 24th, 2025

राजस्थान में युवाओं के लिए खुशखबरी, 25 हजार से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी की भर्ती

जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी (government jobs in rajasthan) की तैयारी कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स (medical students)के लिए खुशखबरी है। चुनावी साल में जहां मुख्यमंत्री एक के बाद एक घोषणाएं कर हर वर्ग को साधने में लगे हुए हैं। इसी बीच सीएम अशोक गहलोत  (CM Ashok Gehlot) जल्द ही राजस्थान में मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए 20 हजार पदों पर सरकारी नौकरी (Government job on 20 thousand posts) की घोषणा कर सकते हैं। यह सरकारी नौकरी राजस्थान की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ (Nursing and Paramedical Staff in the Medical and Health Department of Rajasthan) की होगी। इतना ही नहीं इस भर्ती के लिए 3386 पद भी बढ़ाए गए हैं।
जानिए कितनी और कैसे होगी यह भर्ती
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 20546 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले यह भर्ती 17160 पदों पर होनी थी लेकिन बाद में इसमें तीन हजार से ज्यादा पदों की बढ़ोतरी कर दी गई।इस भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर के 8750 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4847,फार्मासिस्ट के 3067 लैब टेक्नीशियन के 2190 सहायक रेडियोग्राफर के 1178 नेत्र सहायक के 117 डेंटल टेक्निशियन के 151 और ईसीजी टेक्निशियन के 246 पद शामिल है।
डेढ़ महीने तक का है नौकरी पाने का मौका
जानकारों की मानें तो अगले महीने इस महीने के अंत तक विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। करीब डेढ़ महीने तक के स्टूडेंट्स को फॉर्म सबमिट (form submit)  करने का मौका मिलेगा इसके बाद इस साल के अंत में सरकार परीक्षा करवा देगी। हालांकि चुनाव का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हालांकि चुनाव होने के चलते सरकार के अगले शासन में पास हुए अभ्यर्थियों को नौकरी मिल पाएगी। आपको बता दें कि राजस्थान में शिक्षा विभाग में करीब 5 से 6 साल बाद इतने बड़े स्तर पर भर्ती का आयोजन होने जा रहा है।
पेपर लीक को लेकर स्टूडेंट्स में गहरा आक्रोश
वहीं राजनीतिक सूत्रों की माने तो राजस्थान में इस बार लगातार हो रहे पेपर लीक को लेकर स्टूडेंट्स में गहरा आक्रोश है। ऐसे में अब प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाह रहे हैं कि चुनावी साल में ज्यादा से ज्यादा भर्ती निकालकर युवाओं को नौकरी दी जाए। जिससे कि वह भी सरकार के पक्ष में रहे।

About The Author